पिछले दिनों अभिनेता सलमान खान ने अपने टिप्पणी से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया़ लेकिन, गौर करने पर कुछ बातें सही लगेंगी़ अंतिम वाक्यों में उन्होंने कहा कि पाक कलाकारों को वीजा कौन देता है?
जवाब है भारत सरकार. अगर भारत सरकार को लगता है कि पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम नहीं करना चाहिए, तो उनका वीजा रद्द कर सकती है़ दरअसल, कलाकार किसी भी देश और सरहद में बंध कर नहीं रह सकते़ भारतीय सिने स्टार्स की लोकप्रियता पाकिस्तान में भी कम नहीं है़
अंजलि राज, ई-मेल से