सेना हमेशा अलर्ट रहे
कश्मीर के उरी में आतंकियों द्वारा सेना के कैंप पर किये गये हमले में 18 जवानों का शहीद होना दुखद है. पिछले दो महीनों से कश्मीर में अशांति है. अब सेना के कैंप पर ही हमला कर मनोबल कमजोर करने का यह प्रयास है. लगता है कि सेना की हर चाल पर उनकी नजर है. […]
कश्मीर के उरी में आतंकियों द्वारा सेना के कैंप पर किये गये हमले में 18 जवानों का शहीद होना दुखद है. पिछले दो महीनों से कश्मीर में अशांति है. अब सेना के कैंप पर ही हमला कर मनोबल कमजोर करने का यह प्रयास है. लगता है कि सेना की हर चाल पर उनकी नजर है.
इसलिए मौका मिलते ही आतंकी जो करना चाहते हैं, अंजाम दे देते है. सेना को हमेशा चौकन्ना रहने की जरूरत है. देशवासी पाकिस्तान पर हमला करने की मांग करते रहे हैं. उनका कहना है कि सिर्फ भाषण दे कर, दोस्ती का हाथ बढ़ा कर कश्मीर की समस्या का हल नहीं निकलनेवाला. जब तक आतंक की जड़ को उखाड़ा नहीं जाता, तब तक सेना के जवान, जनता को आतंकियों का सामना करते रहना पड़ेगा.
ओमकार बेंद्रे, ई-मेल से
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement