Advertisement
राशन कार्ड से महरूम
महाशय मैं आपके सम्मानित दैनिक के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधित लोगों की मुश्किलें सामने लाना चाहता हूं. खास कर खाद्य मंत्री माननीय सरयू राय से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी पुराने राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है और जनता सेवादा किया गया था कि इसके बदले उन्हें जल्द नया राशन […]
महाशय मैं आपके सम्मानित दैनिक के माध्यम से राशन कार्ड से संबंधित लोगों की मुश्किलें सामने लाना चाहता हूं. खास कर खाद्य मंत्री माननीय सरयू राय से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी पुराने राशन कार्ड को निरस्त कर दिया गया है और जनता सेवादा किया गया था कि इसके बदले उन्हें जल्द नया राशन कार्ड दे दिया जायेगा, लेकिन यह तिथि दिनों दिन बढ़ती जा रही है.
इस पर ध्यान दें. ज्यादातर गरीब जनता जिन्हें इसकी जरूरत है इससे महरूम हैं. और, उन्हें नया राशन कार्ड कब या कहां से मिलेगा यह जानकारी देनेवाला कोई नहीं. महिलाएं रोज इसकी जानकारी लेने के लिए भटक रही हैं.
नया राशन कार्ड बांटने की तिथिवार जानकारी झारखंड के खाद्य मंत्रालय को समाचार पत्र के माध्यम से देनी चाहिए. इंटरनेट पर कुछ राशन कार्ड जारी किये गये हैं जिन्हें वार्ड संख्या के अनुसार खोजा जा सकता है, लेकिन यह आधी-अधूरी है. मेरा अनुरोध है कि वेबसाइट से आधार नंबर द्वारा राशन कार्ड खोजने की सुविधा दी जाये जिससे इसे खोजने में लोगों को आसानी हो.
नवीन कुमार सिन्हा, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement