हमारे देश में चाहे कोई यूपीएससी के लिए आवेदन करे या आदेशपाल का, सब के लिए शैक्षणिक योग्यता निश्चित है़ लेकिन इन पर अपना हुक्म चलानेवाले नेताओं के लिए कोई बंदिश नहीं है़ न शिक्षा होनी जरूरी है और ही सेवानिवृत्ति की कोई आयु सीमा़ अत: मैं देश के नीति-निर्माताओं से यह कहना चाहूंगी कि जिस तरह वे शिक्षक के लिए टेट की परीक्षा लेते हैं, वैसे ही नेताओं के लिए ऐसी कोई व्यवस्था होनी चाहिए़ और साथ ही उनके लिए सेवानिवृत्ति की भी आयु निश्चित होनी चाहिए, ताकि औरों को भी मौके मिलें.
कुमारी श्वेता रॉय, देवघर