Advertisement
कांके व हरमू रोड ही जाममुक्त क्यों?
आये दिन रांची के विभिन्न मुख्य सड़कों पर घंटों जाम लगा रहता है. रातू रोड से लेकर पिस्का मोड़ तक तो दिन में कभी भी सड़क जाममुक्त होती ही नहीं है. ऐसी स्थिति में यदि किसी को जल्दी में कहीं पहुंचना होता है, तो उसके लिए कठिनाई पैदा हो जाती है. इस बीच अगर आप […]
आये दिन रांची के विभिन्न मुख्य सड़कों पर घंटों जाम लगा रहता है. रातू रोड से लेकर पिस्का मोड़ तक तो दिन में कभी भी सड़क जाममुक्त होती ही नहीं है. ऐसी स्थिति में यदि किसी को जल्दी में कहीं पहुंचना होता है, तो उसके लिए कठिनाई पैदा हो जाती है.
इस बीच अगर आप कांके रोड से हरमू रोड और हरमू रोड से कांके रोड को देखेंगे, तो आपको ये सड़कें हमेशा जाममुक्त मिलेंगी. शहर के अन्य हिस्सों की तुलना में इन सड़कों पर यातायात व्यवस्था हमेशा दुरुस्त रहती है.
वहीं, शहर की दूसरी सड़कों पर नजर दौड़ायें, तो किसी रोड पर आपको लालबत्ती खराब मिलेगी, तो किसी पर यातायात पुिलस का कर्मचारी ही नजर नहीं आता है. बिना किसी व्यवस्था के वाहन चालक मनमाने ढंग से सड़कों पर वाहन दौड़ाते नजर आते हैं. इसी चक्कर में सड़कों पर जाम लगता है. यातायात पुलिस कृपया ध्यान दे.
– किशन अग्रवाल, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement