22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमत के अहंकार में चूर सत्ता पक्ष

संसद के बजट सत्र में ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा की अगुवाईवाली राजग सरकार हर काम में अपनी मनमानी करना चाह रही है. सवाल यह है कि इस तरह के गतिरोध से लोकतंत्र को क्या फायदा पहुंच रहा है? सरकार के पास भारी बहुमत है, लेकिन वह लोकतांत्रिक मर्यादाओं के निर्वाह से पीछे हटती […]

संसद के बजट सत्र में ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा की अगुवाईवाली राजग सरकार हर काम में अपनी मनमानी करना चाह रही है. सवाल यह है कि इस तरह के गतिरोध से लोकतंत्र को क्या फायदा पहुंच रहा है? सरकार के पास भारी बहुमत है, लेकिन वह लोकतांत्रिक मर्यादाओं के निर्वाह से पीछे हटती प्रतीत होती है.

आखिर लोकसभा में विपक्ष की सबसे अधिक संख्या वाली पार्टी को नेता प्रतिपक्ष का उसने ओहदा दे दिया होता, तो यह न सिर्फ उसका एक रचनात्मक कदम होता, बल्कि शायद तब विपक्षी दल भी सरकार के प्रति सहृदय होते. लेकिन बहुमत के अहंकार में सरकार ने विपक्ष से टकराव मोल लिया. लोकतंत्र का तकाजा यही है कि संसद सही तरीके से चले और सत्ता पक्ष के प्रयासों और विपक्ष की आलोचनाओं, हस्तक्षेप व संशोधनों से बेहतर कानून बनें.

दीपक प्रकाश ओहदार, पतरातू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें