24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मुख्य मुद्दा है बेरोजगारी

आज देश में कई बड़े मुद्दों के साथ बेरोजगारी एक मुख्य मुद्दा है. एक तरफ बढ़ती आबादी के कारण रोजगार पाना बहुत ही कठिन है. उस पर भी अगर अखबार में यह पढ़ने को मिले कि पिछले कुछ सालों में करोड़ों नागरिकों को अपने रोजगार से वंचित होना पड़ा, तो युवाओं के लिए इससे ज्यादा […]

आज देश में कई बड़े मुद्दों के साथ बेरोजगारी एक मुख्य मुद्दा है. एक तरफ बढ़ती आबादी के कारण रोजगार पाना बहुत ही कठिन है. उस पर भी अगर अखबार में यह पढ़ने को मिले कि पिछले कुछ सालों में करोड़ों नागरिकों को अपने रोजगार से वंचित होना पड़ा, तो युवाओं के लिए इससे ज्यादा दुख और निराशा की बात और क्या हो सकती है. युवा रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में हैं. देश में कई ऐसे विभाग हैं, जो रोजगार देने में लेटलतीफी कर रहे हैं.

फिलहाल देश में जितनी भी समस्याएं हैं, उनमें ज्यादातर का एक जबरदस्त समाधान रोजगार है. इसका एक उदाहरण यह है कि रोजगार बढ़ते ही अर्थव्यवस्था गति पकड़ सकती है, क्योंकि जेब से रुपया निकलकर बाजार में जायेगा. अभी इसका ठीक उल्टा हो रहा है. इसलिए सरकार को रोजगार देने पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

अमर कुमार यादव, धनबाद, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें