जिस अखंड भारत का सपना कभी हमारे पूर्वजों ने देखा था, आज वही भारत समस्याओं को लेकर खंड-खंड में विभाजित होता दिख रहा है. भारत एक प्रगतिशील देश है, इसलिए इसके हर क्षेत्र में विकास होना जरूरी है. लेकिन वास्तव में विकास नहीं हो रहा है. हां, कागज पर तो हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. प्रामाणिक तौर पर देखें, तो यह विकास किसी-किसी क्षेत्र में ही है. किंतु हां, उस विकास का मापदंड हर व्यक्ति के दृष्टिकोण से अलग-अलग प्रतिशत में कितना होगा, यह कहना मुश्किल है.
इंसान को जीवनयापन के लिए तीन महत्वपूर्ण चीजें- रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत होती है. किंतु इन तीन चीजों के बावजूद इंसान को इंसान बने रहने के लिए दो और महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता है- सबको चिकित्सा और शिक्षा. मानव जीवन को सही दिशा देने के लिए ये दो चीजें बहुत जरूरी हैं.
संतोष कुमार साह, छपरा, बिहार