24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौह पुरुष के साथ लौह महिला को भी रखें याद

31 अक्तूबर भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण तिथि के रूप में दर्ज है. इस दिन देश के प्रथम गृहमंत्री व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है, तो इसी दिन प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नृशंस हत्या उन्हीं के अंगरक्षकों ने कर दी थी. जब हम पटेल के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ […]

31 अक्तूबर भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण तिथि के रूप में दर्ज है. इस दिन देश के प्रथम गृहमंत्री व उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है, तो इसी दिन प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नृशंस हत्या उन्हीं के अंगरक्षकों ने कर दी थी. जब हम पटेल के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मना रहे हैं, तो इंदिरा गांधी की नृशंस हत्या को नजरअंदाज कैसे किया जा सकता है.
जबकि पाकिस्तान को सबक सिखाने को लेकर उनकी छवि ‘आयरन लेडी’ वाली भी है. इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व में हमारी सेना जब लाहौर तक पहुंच गयी थी, जिसे हम कैसे भूल सकते हैं. उन्होंने तो खालिस्तान के विरुद्ध अपने को बलिदान कर दिया. हमें उनके बलिदान दिवस को भी रखना चाहिए.
स्वर्णलता विश्वफूल, अमदाबाद (कटिहार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें