17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष धन सबसे बड़ा

पुराणों में कहा गया है, गोधन, गजधन, बाजधन और रतन-धन खान/जब आवै संतोष धन, सब धन धूरि समान//.इसका मतलब सबसे बड़ा धन ‘संतोष-धन’ है. दिन-रात हम भौतिक सुखों को पाने की दौड़ लगा रहे हैं. हम इसे ही अपनी सुख-शांति मानते हैं, लेकिन स्थिति इसके उलट हो रही है, हमें सुख-शांति के बजाय दु:ख और […]

पुराणों में कहा गया है, गोधन, गजधन, बाजधन और रतन-धन खान/जब आवै संतोष धन, सब धन धूरि समान//.इसका मतलब सबसे बड़ा धन ‘संतोष-धन’ है. दिन-रात हम भौतिक सुखों को पाने की दौड़ लगा रहे हैं. हम इसे ही अपनी सुख-शांति मानते हैं, लेकिन स्थिति इसके उलट हो रही है, हमें सुख-शांति के बजाय दु:ख और अशांति मिलती है, इसका मतलब कहीं न कहीं हम गलत हैं.

और यह गलती है हमारी सोच की, हमारे विचारों की. संत-महात्माओं ने हमेशा से कहा है कि जिस सुख-शांति-संतुष्टि को तुम चाहते हो, वह तो सदैव तुम्हारे अंदर है, बस अंतमरुख होने की जरूरत है. ज्ञान द्वारा हमारा चिंतन, हमारी सोच अंतमरुखी हो सकती है. ज्ञान-चिंतन से वैराग्य, अपरिग्रह, ईश्वर के प्रति प्रेम व समर्पण का भाव जागता है, जिससे सहज ही संतोष धन की प्राप्ति होती है.

बालकृष्ण त्रिवेदी, ई-मेल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें