कोई भी देश उन्नति के उच्च शिखर का तभी पहुंच सकता है जब उस देश की जनता जागरूक होगी. हमें अपने देश की समस्त हितकर नीतियों का निर्वाह एक सच्चे देशभक्त के रूप में करना पड़ेगा तभी हमारा देश विकसित और समृद्ध होगा. जब तक देश को जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता.
आज चीन के विकसित होने का मूल कारण वहां की जनता में निहित अपने देश के प्रति जागरूकता है. दूसरी ओर, जर्मनी और जापान ने विकट परिस्थितियों में भी अपना विकास पुन: कर लिया. वहां की जनता में अपने देश के विकास और सम्मान के प्रति जागरूकता थी. अत: हमारे देश की जनता को इन देशों से सीख लेनी चाहिए. इसलिए हमें अभी से अपने राज्य और देश की सरकार का सहयोग कर देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने में लग जाना चाहिए.
आमप्रकाश प्रसाद, हुगली