पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़नेवाला रक्सौल का राष्ट्रीय हवाई अड्डा किसी भी उम्मीदवार की चुनाव घोषणा में शामिल न हो सका. जबकि, रक्सौल हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने पर उत्तर बिहार का हवाई मार्ग काफी सुगम हो जायेगा. 1962 में भारत चीन-युद्ध के समय भारत सरकार ने सेना के विशेष लैंडिंग के लिए इसका निर्माण कराया था.
इसके साथ ही बिहार में भागलपुर, गया के अलावा अन्य जगहों पर भी लैंडिंग के लिए हवाई अड्डे का निर्माण कराया गया था, जो फिलहाल बंद पड़ा है. मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विवि खुलने पर उत्तर बिहार के लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब रक्सौल हवाई अड्डा से पन: उड़ान शुरू हो जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही किसी दल ने वर्तमान लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाया.
नितेश कुमार सिन्हा, जानपुल चौक (मोतिहारी)