Advertisement
पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधा लगाना जरूरी
पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है. अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिक, प्राकृतिक गैस व पेट्रोलियम के जलने से निकलनेवाले विषैले गैस हमारे वातावरण में चारों ओर फैल जाते हैं. यही नहीं ग्रीन हाउस गैसों से भी हमारे पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है और इस गैस के बढ़ने से कई गंभीर बीमारियां भी […]
पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है. अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिक, प्राकृतिक गैस व पेट्रोलियम के जलने से निकलनेवाले विषैले गैस हमारे वातावरण में चारों ओर फैल जाते हैं.
यही नहीं ग्रीन हाउस गैसों से भी हमारे पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है और इस गैस के बढ़ने से कई गंभीर बीमारियां भी होने की संभावनाएं हैं. जनसंख्या विस्फोट के कारण पेड़ों की अत्यधिक कटाई कर भवन का निर्माण होता जा रहा. इससे धरती की हरियाली खत्म होती जा रही है. इस असर मौसम पर भी पड़ रहा है.
कहीं बारिश नहीं होती और जहां होती है आपदा की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसी तरह सर्दी व गर्मी के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. इससे निबटने के लिए हम सभी को पौधारोपण पर विशेष जोर देना होगा. इसके अलावा सरकार के प्लास्टिक पर रोक में पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करना होगा. इससे बहुत हद तक पर्यावरण को संतुलित किया जा सकता है.
मनोरमा देवी, पतौरा (मोतिहारी)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement