नयी सरकार से अन्य लोगों के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी बड़ी आशाएं हैं. हम चाहते हैं कि सरकार बुजुर्गो की सुख-सुविधा, स्वास्थ्य-सेवा और महंगाई भत्ता को ध्यान में रख कर नीतियां बनाये, ताकि भागदौड़ की जिंदगी में भी उनका पूरा ख्याल रखा जा सके. 70 साल के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को वर्ष में एक बार अस्पतालों में हृदय, किडनी और हड्डी की जांच नि:शुल्क होनी चाहिए. वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य लाभ सेवा योजना भी शुरू की जानी चाहिए.
वृद्धावस्था के कारण ये लोग रेल द्वारा लंबी यात्रएं नहीं कर पाते हैं. अत: उनको देश के भीतर हवाई यात्र पर लगभग एक-तिहाई की छूट मिलनी चाहिये. बुजुर्गो को सालाना पांच लाख रुपये तक की कमाई पर आयकर छूट मिले. जो बेसहारा हैं, उन्हें आर्थिक मदद का प्रावधान हो. जो बच्चे अपने माता-पिता को बेसहारा छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानून बने.
राकेश पाठक, रांची