अलकायदा द्वारा वीडियो जारी कर कश्मीर पर कब्जा करने का आह्वान चिंताजनक है. खबरों के मुताबिक उन्होंने न केवल कश्मीर, बल्कि पाकिस्तान और पूरे भारत के इसलाम धर्मावलंबियों से जिहाद का आह्वान किया है. इतिहास में झांकें तो भारत में इस मजहब के लोगों की देशभक्ति पर कोई संदेह नहीं है, क्योंकि उन्होंने कई बार अपने देश के लिए प्राण न्योछावर कर अपनी देशभक्ति का लोहा मनवाया है.
लेकिन दूसरी ओर अलकायदा, सिमी जैसे आतंकी संगठन धर्म के नाम पर देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश में लगे रहते हैं. अब वक्त आ गया कि देश के सभी धर्म-संप्रदाय एकजुट होकर, ऐसे नापाक इरादेवाले आतंकवादियों के बहकावे में न आ कर, देश की एकता और अखंडता के लिए मिल-जुल कर काम करें. कहीं ऐसा न हो कि ऐसे तत्वों के बहकावे में आकर हम कोई आत्मघाती कदम उठा लें.
अजय ओड़ेया, रांची