भारत और इंगलैंड के बीच पांच टेस्टों की शृंखला समाप्त हो गयी. ओवल का अंतिम टेस्ट अविस्मरणीय हो गया. भारत इस टेस्ट में भले ही हार गया, लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टेस्ट में सराहनीय रहा. दूसरी पारी में लोकेश राहुलऔर ऋषभ पंत ने एक समय जीत की उम्मीद जगा दी थी.
इंगलैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के लिए यह टेस्ट यादगार हो गया. कुक उन विशेष खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं जिन्होंने जीवन के प्रथम और आखिरी टेस्ट में शतक बनाया हो. संयोगवश कुक ने अपना पहला टेस्ट भी भारत के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ा था।भारत के खिलाफ ही अंतिम टेस्ट के खेलते हुए कुक ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. कुक जैसे बल्लेबाज क्रिकेट दुनिया में बहुत कम आते हैं.