Advertisement
स्वतंत्रता दिवस पर सतर्कता
बुधवार को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस है. देश के कई इलाकों में इस अवसर पर पतंगबाजी की परंपरा है और बच्चों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन बाजार की प्रतिस्पर्द्धा ने इसे भी अपना शिकार बना लिया है. बाजार में कांच युक्त मांझे वाले धागे बिकने लगे हैं. पिछले साल […]
बुधवार को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस है. देश के कई इलाकों में इस अवसर पर पतंगबाजी की परंपरा है और बच्चों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन बाजार की प्रतिस्पर्द्धा ने इसे भी अपना शिकार बना लिया है. बाजार में कांच युक्त मांझे वाले धागे बिकने लगे हैं.
पिछले साल इस मौके पर इसने कई लोगों की जान ली. कई बाइक सवारों की इसी मांझे वाले धागे में फंसने से मौते हुई. कुछ बच्चे छत से गिर गये. 10 साल के बच्चे की मौत बारिश में गीले धागे के बिजली के तार के संपर्क में आने से हो गयी. सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने भी कांचयुक्त मांझों की बिक्री पर सख्ती बरतते हुए प्रतिबंध लगा रखा है.
इसके बावजूद, बड़ी संख्या में पतंग विक्रेता इसका उल्लंघन कर रहे हैं. लिहाजा, प्रशासन को तो इसके प्रति सचेत होना ही होगा और माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को भी सतर्कता बरतनी होगी, ताकि इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर कोई हादसा न हो.
अखिल सिंघल, इ-मेल से.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement