एक था गुड्डू और एक था बंटी. दोनों दोस्त थे. गुड्डू ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाया पिंकी नाम से और पिंकी की एकदम सुपर हॉट टाइप तस्वीरें ठेल दीं. पिंकी ने यह भी बता दिया कि वह कविता सीखना चाहती है, तो प्लीज फेसबुक के वरिष्ठ कवियों से निवेदन है कि वे उसे कविता सिखा दें.
फिर क्या था, मार मच गयी. कई वरिष्ठ कवि कूद पड़े- हम ही सिखायेंगे. एक महाकवि ने घोषणा किया- पिंकी सीखने से मना कर दे, तो भी हम पिंकी को कविता सिखाकर मानेंगे.
गुड्डू का परम दोस्त बंटी तक कवि हो लिया पिंकी के चक्कर में. बंटी गालिब के शेर चुराकर पिंकी को अपनी प्रतिभा का परिचय देने लगा. पिंकी गालिब को कुरते का एक ब्रांड समझती और शेर से उसकी आशय जंगलवाले शेर से होता था. पिंकी और बंटी में छनने लगी फेसबुक पर.
पिंकी तो दरअसल गुड्डू ही था. गुड्डू ने मजे लेने के लिए बंटी से कहा कि आओ मिलने. बंटी झमाझम ड्रेस पहनकर पहुंच गया. सामने गुड्डू खड़ा था हंसता हुआ. बंटी का मानसिक संतुलन हिल गया. अब वह मंदिर के बाहर गाता मिलता था- फेसबुकियों से न अंखियां मिलाना… इस तरह से फेसबुक ने और गुड्डू ने मिलकर बंटी का प्यार से भरोसा उठा दिया.
बंटी की ऐसी दर्दे-दिल वाली हालत देखकर एक दिन एक सचमुच की पिंकी करुणावान हो उठी और बोली- बंटी मैं सचमुच की पिंकी हूं, मुझसे बात करो.
बंटी विस्फारित नेत्रों से पिंकी को देखता हुआ बोला- ना, तुम घनश्याम प्रसाद चोट्टा कवि हो, जो मेरे सामने पिंकी बनने का ढोंग कर रही हो. चोट्टा कवि फेसबुक पर बहुत ख्यात था.
वह सारे कवियों की रचनाएं चोरी करके अपनी फेसबुक वाल पर छाप देता था. चोट्टा कवि आरोप लगानेवालों से कहता था- कोई रचना किसी के दिमाग में पहले आ गयी, इसका मतलब वह उस रचना का मालिक नहीं हो जाता. इस लिहाज से गालिब और मीर की सारी रचनाएं उस चोट्टे कवि की हो गयी थीं.
पिंकी घबरा गयी. कोई उसे कम सुंदर कह दे तो पिंकी झेल जाती थी, पर उसे कवि कहलाया जाना और वह भी चोट्टा कवि कहलाया जाना नागवार गुजरा. उसने बंटी की भीषण पिटाई कर दी. फेसबुक पर ठुका-लुटा बंटी और भी दयनीय हो गया.
एक दिन डिंकी नाम की एक सुंदरी ने बंटी की इस हालत पर तरस खाकर कहा- तुम बहुत ही खराब हालत में हो बंटी, चलो मेरे साथ मैं तुम्हारी गत सुधारती हूं.
अति सुंदर डिंकी को देखकर बंटी बोला- हे डिंकी! तुम इतनी सुंदर दिख रही हो, जरूर तुमने फोटोशाॅप किया है. तुमने नाक दीपिका पादुकोण की ले ली है, बाल कैटरीना के और फिगर बिपाशा का ले लिया है. तुम फोटोशाॅप्ड हो, नकली हो, फर्जी हो. फेसबुक पर ऐसी फोटोशाॅप्ड फोटू बहुत आती हैं. डिंकी ने भी बहुत ठुकाई की बंटी की. बंटी अब मानसिक अस्पताल के फेसबुक सेक्शन में भरती है.