21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम की जगह मतपत्र

संघ के नेता राम माधव का यह कहना कि अगर सभी दल सहमत होंगे, तो चुनाव फिर मतपत्र से कराये जा सकते हैं. उनका यह कथन स्वागतयोग्य है. आखिर लोकतंत्र सभी की भागीदारी से चलता है. ऐसे में अगर किसी को आपत्ति हो, तो उसका निदान किया जाना आवश्यक है. कुछ लोगों का कहना है […]

संघ के नेता राम माधव का यह कहना कि अगर सभी दल सहमत होंगे, तो चुनाव फिर मतपत्र से कराये जा सकते हैं. उनका यह कथन स्वागतयोग्य है.
आखिर लोकतंत्र सभी की भागीदारी से चलता है. ऐसे में अगर किसी को आपत्ति हो, तो उसका निदान किया जाना आवश्यक है. कुछ लोगों का कहना है कि बैलेट पेपर वापस हमें पुराने युग में ले जायेगा. शायद उन्हें नहीं मालूम कि कई देशों ने इसे दुबारा अपनाया है. सबसे बड़ी बात कि विश्व में जिन 120 देशों में चुनाव होते हैं, उनमें से केवल 24 देशों में ही इवीएम से चुनाव होते हैं.
बाद बाकी सभी देश जैसे जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, आयरलैंड, हॉलैंड आदि देशों में आज भी मतपत्रों से ही मतदान होता है. ठीक है, जहां बूथ कैप्चरिंग का अंदेशा है, वहां ज्यादा सुरक्षा बल लगाया जा सकता है, मगर मशीनों में खराबी के कारण किसी एक ही पार्टी को वोट जाता रहे, तो यह लोकतंत्र को खत्म करने वाली बात है.
जंग बहादुर सिंह, इमेल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें