भारत ने 2020 तक उच्च शिक्षा में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो (जीईआर) को 30 फीसदी तक करने का लक्ष्य रखा है. 18 से 23 वर्ष उम्र समूह की आबादी में उच्च शिक्षा में कुल एनरोलमेंट को जीईआर कहते हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक, भारत में वर्ष 2015-16 में जीईआर 24.5 फीसदी था, जिसमें वर्ष 2004-05 के मुकाबले करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गयी है. लेकिन यदि हम इस लिहाज से भारत की तुलना चीन और ब्राजील से करेंगे, तो चीन में जहां यह 26 फीसदी है, वहीं ब्राजील में यह 36 फीसदी है.