Advertisement
दहेज प्रथा मिटाने की शपथ लें
समाज से गंदगी को मिटाने के लिए केवल स्वच्छता अभियान की नहीं, बल्कि दहेज जैसी कुप्रथा को मिटाने की भी जरूरत है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने दो अक्टूबर से बिहार को बाल-विवाह और दहेज प्रथा से मुक्त करने के महाअभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे इसे […]
समाज से गंदगी को मिटाने के लिए केवल स्वच्छता अभियान की नहीं, बल्कि दहेज जैसी कुप्रथा को मिटाने की भी जरूरत है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने दो अक्टूबर से बिहार को बाल-विवाह और दहेज प्रथा से मुक्त करने के महाअभियान की शुरुआत की.
प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे इसे पूरे देश में लागू करें क्योंकि ऐतिहासिक फैसले लेने की हिम्मत उनमें भरपूर है. आज देश को सिर्फ बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की ही नहीं, दहेज हटाओ-बेटी बचाओ अभियान की भी जरूरत है. बेटियों को लिखा-पढ़ा कर सामर्थ्यवान बनाने के बाद भी वो दहेजलोभियों के हाथों बच नहीं पाती. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसके लिए आगे आना होगा और अपने कार्यक्षेत्र में अभियान चलाना होगा. राज्य सरकारों को भी पहल करनी होगी.
पारो शैवलिनी, आसनसोल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement