21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व जनमत को ईमानदारी से सोचना होगा

लास वेगास की घटना को विश्व जनमत को धार्मिक साम्राज्यवादियों की ओर से अंतिम चेतावनी के रूप में समझना चाहिए. खासकर अमेरिका और सभी यूरोपीय देश जो खुद को विकसीत देश और शक्तिशाली समझते आ रहे हैं. इन देशों में लोकतांत्रिक मूल्यों और आतंकवाद को परिभाषित करने के लिए दोहरे मापदंड अपनाने की परंपरा अब […]

लास वेगास की घटना को विश्व जनमत को धार्मिक साम्राज्यवादियों की ओर से अंतिम चेतावनी के रूप में समझना चाहिए. खासकर अमेरिका और सभी यूरोपीय देश जो खुद को विकसीत देश और शक्तिशाली समझते आ रहे हैं.
इन देशों में लोकतांत्रिक मूल्यों और आतंकवाद को परिभाषित करने के लिए दोहरे मापदंड अपनाने की परंपरा अब भी जारी है. स्पष्ट है कि पश्चिमी देशों को लोकतंत्र या राजतंत्र से कोई लेना-देना नहीं है.
लास वेगास घटना से आतंकवादियों को फिर एक नया रास्ता दिखा दिया है, जो चिंता की बात है. सबसे बड़ी जरूरत इस बात की है कि इसके लिए जिम्मेवार मनोवृति का सफाया किया जाये. विश्व जनमत को धार्मिक कट्टरवाद के मुद्दे पर अब ईमानदारी से सोचकर कड़े कदम उठाने होंगे, अन्यथा बहुत देर हो जायेेगी.
लोकेश कुमार, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें