एक ओर बुजुर्गों को सम्मान की दृष्टि से देखते हुए एवं बुजुर्ग सेवा महान सेवा की भावना से द्रवित होते हुए सरकारी खर्च पर बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने की योजना तैयार की है. वह काफी सराहनीय है.
सरकार ने बुजुर्ग शब्द की परिभाषा देते हुए कहा है कि देश के सभी 60 वर्ष या उससे ऊपर के नागरिक बुजुर्ग हैं, तो फिर तीर्थ पर ले जाने के लिए बीपीएल और एपीएल का भेदभाव क्यों. सरकार द्वारा तय की गयी बुजुर्ग की उम्र सीमा में पहुंचे सभी बुजुर्गों को एक समान लाभ मिलना ही बुजुर्ग शब्द का उचित सम्मान है. सरकार द्वारा चालू तीर्थदर्शन योजना में एपीएल बुजुगों को शामिल कर लेनी चाहिए है. उम्मीद है कि सरकार इस मुद्दे पर ध्यान देगी.
परमेश्वर झा, दुमका