आज पूरे देश में जीएसटी लागू हो चुका है. सामानों के एक राज्य से दूसरे राज्य में लाने पर अब कोई अलग से कर नहीं लगने का प्रावधान भी आ गया है. लेकिन दो दिन पूर्व गोड्डा से रांची निजी वाहन से जाने-आने के क्रम में बंगाल बॉर्डर रूपनारायणपुर में टॉल टैक्स लिया गया.
मैंने जीएसटी का हवाला देते हुए विरोध भी किया पर कोई फायदा नहीं. आज बिहार के जेठौर पहाड़ मार्ग पर चांदन पुल का टॉल टैक्स प्रति वाहन 20 रुपये देना पड़ा. इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा भी शहर के सभी सीमा पर बैरियर लगाकर रोड टैक्स लिया ही जा रहा है. क्या टॉल टैक्स को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है? अगर नहीं तो फिर कैसे वसूली बदस्तूर जारी है?
सुरजीत झा, गोड्डा