Advertisement
बाइपास सर्जरी का विज्ञापन
अभिषेक मेहरोत्रा टिप्पणीकार सुबह जैसे ही अखबार खोला, तो उसमें से एक हॉस्पिटल का पंपलेट टपका. वैसे तो ऐसे कई पंपलेट रोज टपकते हैं, पर सोचा चलो हॉस्पिटल का पंपलेट है, तो एक बार नजर मार ही लेते हैं. आजकल जब भी पार्क में बैठो, तो लोगों के बीच में किसी-न-किसी बीमारी पर बात शुरू […]
अभिषेक मेहरोत्रा
टिप्पणीकार
सुबह जैसे ही अखबार खोला, तो उसमें से एक हॉस्पिटल का पंपलेट टपका. वैसे तो ऐसे कई पंपलेट रोज टपकते हैं, पर सोचा चलो हॉस्पिटल का पंपलेट है, तो एक बार नजर मार ही लेते हैं. आजकल जब भी पार्क में बैठो, तो लोगों के बीच में किसी-न-किसी बीमारी पर बात शुरू हो जाती है. और अपुन को चूंकि बीमारियों का ज्यादा ज्ञान है नहीं, इसलिए चुप्पी मार सिर्फ चर्चा में दर्शक बन कर सुनते रहते हैं. इसलिए सोचा कि पंपलेट को पढ़ कर ही कुछ ज्ञान नोंच ले और फिर अपन भी धड़ाधड़ कौन सी बीमारी में कौन सा टेस्ट होता है पर पड़ोस के शर्माजी की तरह ज्ञान बघारा करेंगे.
अभी पंपलेट उठाया ही था कि पहली ही लाइन में लिखा था कि बाइपास सर्जरी पर खास छूट, सिर्फ 4,999 में रुपये में कराइये. यह पढ़ कर तो ऐसा लगा कि वह कोई हॉस्पिटल का पंपलेट न होकर साड़ी की सेल का पंपलेट हो. मैंने नीचे की ओर नजर दौड़ायी, तो लिखा था कि शुगर टेस्ट के साथ यूरिन टेस्ट फ्री और एंजियोग्राफी पर बीस दिनों के लिए बीस पर्सेंट की छूट. ये ऑफर पढ़ कर तो ऐसा लाग कि जैसे हमारा सब्जीवाला कहता है कि सुबह-सुबह सब्जी लीजिये, तो हरी धनिया फ्री पाइये, क्योंकि शाम तक फ्री का आइटम खत्म हो जाता है.
अरे भइया! अब तो लगता है कि बुखार आने पर डॉक्टर कहीं यह न कहने लग जाये कि लगे हाथ भाभीजी का भी चेकअप कर लीजिये, क्योंकि दो की फीस में मिलेगी 30 पर्सेंट की छूट.
और तो और, हमारे परिचित जब एक डॉक्टर साहब से हमने पूछा कि यह सब माजरा क्या है, तो वे बोले अमां ठीक तो है. डॉक्टर भी मरीजों को ‘कंज्यूमर इज किंग’ के तर्ज पर फायदा पहुंचा रहे हैं. हम तो अपने हॉस्पिटल में सालभर पहले भी लिख देते हैं कि नवंबर से जनवरी तक डिलीवरी कराने पर बीस प्रतिशत छूट. हमने पूछा कि ऐसा क्या होता है कि इन तीन महीनों में आप भी ऑफर देते हैं.
बोले, गुरु एक तो ठंड के मौसम में मरीज घर से बाहर नहीं निकलता, ऐसे में हॉस्पिटल के डॉक्टर और कमरे दोनों ही खाली रहते हैं, इसलिए हम सालभर पहले ही लोगों को बता देते हैं कि अगर डिलीवरी में चाहिए छूट, तो अभी से ही कर लें तैयारी. दूसरा इस मौसम में एसी भी कम चलता, तो हमारा बिजली का बिल भी कम आता है, तो इस स्कीम से हमारे रूम भी फुल हो जाते हैं, तो मरीजों का भी फायदा हो जाता है.
वाह! डॉक्टर साहब की बात सुन कर हमें तो यह लगा कि वे दिन भी दूर नहीं हैं, जब डॉक्टर भी ये न लिखने लगे कि बड़ी बीमारी का इलाज करानेवाले मेंबर के घर के एक शख्स की छोटी बीमारी का इलाज मुफ्त. टर्म्स एंड कंडीशंड अप्लाइड!
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement