9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैदरनगर में कामेश्वर कुश्वाहा के पक्ष में राजनाथ सिंह की सभा

ओके …बुलेट से नहीं बैलेट से होगा विकासमाओवादियों से मुख्य धारा में शामिल होने की अपील16 हुसपीएच 01, 02, 03-गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रमप्रतिनिधि, हैदरनगर (पलामू)केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदरनगर की चुनावी सभा में माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़ कर मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की. कहा कि माओवाद […]

ओके …बुलेट से नहीं बैलेट से होगा विकासमाओवादियों से मुख्य धारा में शामिल होने की अपील16 हुसपीएच 01, 02, 03-गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रमप्रतिनिधि, हैदरनगर (पलामू)केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदरनगर की चुनावी सभा में माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़ कर मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की. कहा कि माओवाद का जहां जन्म हुआ था, वहां के लोग भी आज विकास के पथ पर अमेरिका को टक्कर देने की स्थिति में हैं. श्री सिंह ने कहा कि बुलेट से कभी विकास नहीं हो सकता. लोकतंत्र में बैलेट की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है. विकास भी बैलेट के बल पर ही होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो राज्य के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण मुहैया कराया जायेगा. वहीं किसानों के कर्ज का ब्याज माफ कर दिया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि आज पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में कमी आने से महंगाई पर लगाम लगा है. उन्होंने कांग्रेस की सरकारों को कमजोर और देश को खोखला करनेवाला बताया. लोगों से आह्वान किया कि राज्य में भाजपा को बहुमत दें. राज्य के नवजवानों को रोजगार, बिजली की बेहतर सुविधा के साथ भय, भूख व भ्रष्टाचार मुक्त राज्य देने का काम भाजपा करेगी. जपला सीमेंट फैक्टरी के संबंध में कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद जपला की बंद सीमेंट फैक्टरी को चालू कराया जायेगा. भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में भी जपला सीमेंट फैक्टरी का मुद्दा अंकित है. उन्होंने हुसैनाबाद से भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुशवाहा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डॉ अजय जायसवाल व संचालन वरिष्ठ नेता राम प्रवेश सिंह ने किया. सभा में प्रत्याशी कामेश्वर कुशवाहा, उत्तर प्रदेश के विधायक महेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, बिहार के विधान पार्षद सत्येंद्र मेहता, जिप उपाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह,ज्योतिरिश्वर सिंह, ललन कुमार सिंह, अशोक सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रेमलता देवी, भृगुनाथ मेहता, विनोद पांडेय, कर्नल संजय सिंह, महेंद्र सिंह, आजसू प्रखंड अध्यक्ष कमलेश मेहता, लोजपा नेता विक्रमा सिंह, प्रदीप सिंह, विजय कुशवाहा, राजीव तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel