28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में सर्दी का सितम : सुबह में ठंड के साथ कोहरा, 12 पैसेंजर ट्रेनें 31 तक रहेंगी रद्द

15 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची राजधानी एक्स, साढ़े 11 घंटे हुई रिशेड्यूल पटना : पिछले दो दिन दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस दो-तीन घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची और राजेंद्र नगर से निर्धारित समय से दिल्ली के लिए रवाना हुई. लेकिन, गुरुवार को दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस […]

15 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची राजधानी एक्स, साढ़े 11 घंटे हुई रिशेड्यूल
पटना : पिछले दो दिन दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस दो-तीन घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची और राजेंद्र नगर से निर्धारित समय से दिल्ली के लिए रवाना हुई. लेकिन, गुरुवार को दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से पहुंची. जंक्शन विलंब से पहुंचने की वजह से राजेंद्र नगर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली राजधानी एक्सप्रेस को 11:30 घंटे रिशेड्यूल किया गया, जिससे गुरुवार के बदले शुक्रवार की सुबह 6:30 बजे रवाना की गयी. वहीं, मगध एक्सप्रेस को 12:50 घंटे रिशेड्यूल किया गया. गुरुवार को रवाना होने वाली मगध एक्स को शुक्रवार की सुबह सात बजे रवाना की गयी.
देरी से जंक्शन पहुंचीं ट्रेनें
राजधानी एक्सप्रेस 15 घंटे
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9:10 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 9:40 घंटे
मगध एक्सप्रेस 14 घंटे
ब्रह्मपुत्र मेल 9:40 घंटे
नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 14:20 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्स. 8 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 20:20 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 20:30 घंटे
12 पैसेंजर ट्रेनें 31 तक रहेंगी रद्द
सर्दी में घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन लगातार बाधित हो रहा है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इन ट्रेनों को किया गया है रद्द : 63273 बरौनी-मोकामा, 63276 मोकामा-बरौनी, 53363 गया-डेहरी ऑन सोन, 53364 डेहरी ऑन सोन-गया, 63295 गया-मुगलसराय, 63296 मुगलसराय-गया, 55541 हाजीपुर-बथुआ बाजार, 55542 बथुआ बाजार-हाजीपुर, 73213 पटना घाट-दीघा हाल्ट, 73214 दीघा हाल्ट-पटना घाट, 55216 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर और 55217 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र
धुंध का दिखा हल्का असर, 11:50 बजे उतरा विमान
गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन पर धुंध का हल्का असर दिखा. धुंध कम होने से सुबह नौ बजे दृश्यता की स्थिति ठीक थी, और यह 1000 मीटर को पार कर गई थी. दोपहर 11 बजे के बाद दृश्यता की स्थिति सुधरनी शुरू हुई और 11.50 में यह 1200 मीटर से ऊपर गई. उसी के साथ विमानों की लैंडिंग शुरू हुई.
सुबह में ठंड के साथ कोहरा
गंगा किनारे व हिमालय के तराई वाले क्षेत्रों में कोहरे व ठंड का कहर पिछले एक सप्ताह से बढ़ गया है. ऐसे में पटना सहित कई जिलों में लगातार ठंड बढ़ी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक धीरे-धीरे कुछ दिनों में पटना को कोहरे से राहत मिलेगी. अधिकतम व न्यूनतम पारा भी बढ़ेगा और दोपहर में हल्की धूप निकलेगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. गुरुवार की सुबह से ही आसमान साफ रहा. दोपहर हल्की धूप आयी, जिससे ठंड से राहत मिली. पटना के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और तापमान 19.2 डिग्री तक गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें