किंगस्टन (जमैका): आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है. टी20 प्रारुप में 35.32 की औसत से 1519 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सबसे सफल बल्लेबाज गेल को लेंडल सिमंस की जगह टीम में शामिल किया गया है जो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान रनों के लिए जूझ रहे थे.
अपने घरेलू मैदान सबीना पार्क पर यह गेल का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक जड़ने वाले गेल ने वेस्टइंडीज की ओर से पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी20 2016 का फाइनल खेला था.

