19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा रामदेव ने अब दवा कंपनियों से पूछे 25 सवाल, कहा- ऐलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की कोई दवा है तो बता दें?

Yoga Guru Baba Raba Twenty Five Questions कोरोना की दूसरी लहर के जारी प्रकोप के बीच बाबा रामदेव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. एलौपैथ को मुर्खतापूर्ण विज्ञान कहकर चर्चा में आए बाबा रामदेव को चिकित्सा बिरादरी के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांगी थी. इन सबके बीच, बाबा रामदेव एक बार फिर इस मुद्दे पर सक्रिय हो गए है और अब दवा कंपनियों से 25 सवाल पूछे है.

Yoga Guru Baba Raba Twenty Five Questions कोरोना की दूसरी लहर के जारी प्रकोप के बीच बाबा रामदेव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है. एलौपैथ को मुर्खतापूर्ण विज्ञान कहकर चर्चा में आए बाबा रामदेव को चिकित्सा बिरादरी के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने अपना बयान वापस लेते हुए माफी मांगी थी. इन सबके बीच, बाबा रामदेव एक बार फिर इस मुद्दे पर सक्रिय हो गए है और अब दवा कंपनियों से 25 सवाल पूछे है.

इससे पहले बाबा रामदेव ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को एक पत्र का जवाब देते हुए कहा था कि वह इस मामले को शांत करना चाहते हैं. अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने ट्वीट कर कहा कि माननीय हर्षवर्धन जी आपका पत्र प्राप्त हुआ, उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्धतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूं और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं. वहीं, योग गुरु बाबा रामदेव ने इस बार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और दवा कंपनियों से ट्वीट कर 25 सवाल पूछे हैं और कई बीमारियों को लेकर इलाज का जवाब देने को कहा है.

ये हैं बाबा रामदेव के सवाल…

सवाल नंबर 1 : एलोपैथी के पास हाईपरटेंशन और उसके कम्पलीकेशन्स के लिए निर्दोष स्थायी समाधान किया है?

सवाल नंबर 2 : एलोपैथी के पास टाईप-1 और टाईप-2 डायबिटीज व उसके कम्पीकेशन्स के लिए परमानेंट सोल्यूशन क्या है?

सवाल नंबर 3 : फार्मा इंडस्ट्री के पास थायरायड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा की समस्या का निर्दोष स्थायी समाधान किया है?

सवाल नंबर 4 : एलोपैथी के पास फैटी लिवर और लीवर सिरोसिस, हेपैटाइटिस को क्योर करने के लिए मेडिसिन क्या है? जैसे आपने टीबी व चेचक आदि का स्थायी समाधान खोजा है, वैसे ही लिवर की बीमारियों का समाधान खोजिए. अब तो ऐलोपैथी को शुरू हुए 200 साल हो गए, जरा बताइये ?

सवाल नंबर 5 : फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट के ब्लॉकेज को रिवर्स करने का उपाय क्या है? बिना बाईपास के, बिना ऑपरेशन के व इंजोप्लास्टि के स्थायी समाधान क्या है?

सवाल नंबर 6 : फार्मा इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट और इजेक्शन-फेक्शन कम होने पर बिना पेसमेकर लगाए, कौन सा इलाज है, जिससे हार्ट का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो जाए. कैसे उसे रिवर्स कर सकते हैं, बिना पेसमेकर के उसका निर्दोष इलाज क्या है?

सवाल नंबर 7 : कोलेस्ट्रॉल के रोगियों में कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्रस कम करने का और लीवर साइड इफैक्ट रहित ऐलोपैथी का क्या इलाज है?

सवाल नंबर 8 : क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द और माइग्रेन का कोई परमानेंट सोल्यूशन है, जिसके बारे में सिरदर्द और माइग्रेन न हो. एक बार दवा खाएं और परमानेंट सिरदर्द, माइग्रेन बंद हो जाए?

सवाल नंबर 9 : फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने का और हीयरिंग ऐड हट जाए, इसका कोई निर्दोष इलाज बता दे?

सवाल नंबर 10 : पायरिया होने पर, जिससे कि दांत हिलने बंद हो जाएं, मसूड़े मजबूत हो जाए, ऐसी कोई निर्दोष दवा बताइये, जिससे करोड़ों लोग दुखी हैं?

सवाल नंबर 11 : एक आदमी का रोज कम से कम आधा से एक किलो वजन कम जाए, बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जर और लाइपोसेक्शन के, बिना किसी छेड़छाड़े के, दवाई खाए और वजन घट जाए, क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसी कोई दवा है?

सवाल नंबर 12 : सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस और सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थायी समाधान बताएं.

सवाल नंबर 13 : मॉडर्न मेडिकल साइंस में एंक्लोजिंग स्पेंडिलोसिस का स्थायी समाधान किया है. आरए फैक्टर पॉजिटिव को निगेटिव करने का उपाय क्या है?

सवाल नंबर 14 : एलोपैथी के पास पार्किसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?

सवाल नंबर 15 : साइड इफैक्ट रहित कब्ज, गैस, एसीडिटी का फार्मी इंडस्ट्री के पास इसका स्थायी समाधान किया है?

सवाल नंबर 16 : अनिद्रा, (इन्सोमानिया) लोगों की नींद नहीं आती है, क्योंकि आपकी दवा 4 से 6 घंटे ही असर रहती है, वह भी साइड इफैक्ट के साथ, ऐलोपैथी में इसका परमानेंट सोल्यूशन किया है?

सवाल नंबर 17 : स्ट्रेस हार्मोंस कम करने के लिए और हैप्पी या गुड हार्मोंस बढ़ाने के लिए, जिससे आदमी तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाए. फार्मा इंडस्ट्री में इसकी कोई दवाई बता दें?

सवाल नंबर 18 : इन्फर्टिलिटी में बिना कृत्रिम साधनों (टेस्ट ट्यूब बेवी, आईवीएफ) जो बहुत पेनफुल होती है, ऐलोपैथी में ऐसी कोई दवाई बताएं जिससे समस्या का समाधान हो जाए?

सवाल नंबर 19 : फार्मा इंडस्ट्री में ऐजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई निर्दोष दवा बता दें?

सवाल नंबर 20 : एलोपैथी में बिना साइड इफैक्ट के हिमोग्लोबिना बढ़ाने का निर्दोष तरीक बता दें?

सवाल नंबर 21 : आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है, उसके इंसान बनाने वाली ऐलोपैथी में कोई दवाई बताएं?

सवाल नंबर 22 : आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन, नशा छूट जाएं ऐसी कोई एलोपैथी में दवाई बताएं?

सवाल नंबर 23 : ऐलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई दवा है तो बता दें?

सवाल नंबर 24 : फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना पैसेन्ट को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं?

सवाल नंबर 25 : एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण संपन्न है तो फिर ऐलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार ही नहीं होनी चाहिए?

Also Read: अस्पताल में भर्ती होने वाले 3.6% कोरोना मरीजों में फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण, आईसीएमआर की स्टडी में खुलासा

Upload By Samir

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel