Viral Video : हरियाणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. इसपर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि लड़ने वाले दोनों लोग बस के ड्राइवर है. ये दोनों बस की टाइमिंग को लेकर मारपीट कर रहे हैं. एचआरटीसी बस ड्राइवर और प्राइवेट बस ड्राइवर के बीच बस के समय को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों सड़क पर ही पटका पटकी करने लगे. देखें वायरल वीडियो.
Kalesh b/w HRTC bus driver and private Bus Driver over the timing of the bus.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 7, 2025
pic.twitter.com/OCznNOofmi
क्या नजर आ रहा है वीडियो में
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स आता है. वह दूसरे शख्स पर फैट चला देता है. दूसरा शख्स उसकी शर्ट को पकड़ता है और जमीन पर पटक देता है. कुछ देर दोनों के बीच मारपीट होती है. इसके बाद लोग दोनों को लड़ने से रोकते नजर आते हैं.
यूजर वीडियो पर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया यूजर वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जीता कौन? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा– एचआरटीसी बस ड्राइवर जीत गया.