32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

उत्तर रेलवे 19 से 21 जुलाई के बीच शुरू करेगी 39 अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें, …देखें पूरी सूची

Northern Railway, 19 July, Unreserved train : नयी दिल्ली : कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आने के बाद उत्तर रेलवे ने 39 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है. ये सभी ट्रेनें सोमवार 19 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक शुरू कर दी जायेंगी. उत्तर रेलवे के मुताबिक, सभी ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन किया जायेगा.

नयी दिल्ली : कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आने के बाद उत्तर रेलवे ने 39 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है. ये सभी ट्रेनें सोमवार 19 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक शुरू कर दी जायेंगी. उत्तर रेलवे के मुताबिक, सभी ट्रेनों का परिचालन प्रतिदिन किया जायेगा.

उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर बताया है कि सभी ट्रेनें मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां हैं. साथ ही ये अनारक्षित होंगी. अर्थात्, इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आरक्षण की जरूरत नहीं होगी. उत्तर रेलवे के मुताबिक सभी 39 ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा.

अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबर खुलने की तिथि कहां से कहां तक समय

04339 20 जुलाई बुलन्दशहर से तिलक ब्रिज सुबह 5.40 बजे

04340 19 जुलाई तिलक ब्रिज और बुलन्दशहर शाम 6.15 बजे

04341 19 जुलाई बालामउ जंक्शन से कानपुर सेंट्रल सुबह 6.30 बजे

04342 19 जुलाई कानपुर सेंट्रल और बालामउ जंक्शन दोपहर 2.50 बजे

04413 19 जुलाई गाजियाबाद जंक्शन और दिल्ली जंक्शन सुबह 5.55 बजे

04486 19 जुलाई दिल्ली जंक्शन और गाजियाबाद जंक्शन सुबह 7.10 बजे

04485 19 जुलाई गाजियाबाद जंक्शन और दिल्ली जंक्शन सुबह 8.20 बजे

04422 19 जुलाई दिल्ली जंक्शन और गाजियाबाद जंक्शन सुबह 9.30 बजे

04424 19 जुलाई जींद और दिल्ली जंक्शन सुबह 7.15 बजे

04425 19 जुलाई दिल्ली जंक्शन से नरवाना जंक्शन शाम 5.25 बजे

04426 19 जुलाई नरवाना जंक्शन और जींद रात 10.20 बजे

04083 19 जुलाई जींद और हिसार शाम 5.05 बजे

04084 20 जुलाई हिसार और जींद सुबह 5 बजे

04569 19 जुलाई अंबाला से कालका शाम 6.30 बजे

04570 19 जुलाई कालका से अंबाला दोपहर 1 बजे

04571 20 जुलाई भिवानी जंक्शन और धूरी जंक्शन शाम 4.05 बजे

04572 21 जुलाई धूरी जंक्शन और सिरसा सुबह 5.20 बजे

04573 21 जुलाई सिरसा और लुधियाना जंक्शन सुबह 11.40 बजे

04574 20 जुलाई लुधियाना जंक्शन और भिवानी जंक्शन सुबह 5.30 बजे

04575 19 जुलाई हिसार और लुधियाना जंक्शन शाम 4 बजे

04576 19 जुलाई लुधियाना जंक्शन और हिसार सुबह 9.35 बजे

04464 19 जुलाई फिरोजपुर कैंट और लुधियाना जंक्शन सुबह 11 बजे

04463 19 जुलाई लुधियाना जंक्शन और फिरोजपुर कैंट शाम 5.40 बजे

04480 19 जुलाई पठानकोट जंक्शन और जलंधर सिटी सुबह 8.20 बजे

04479 19 जुलाई जलंधर सिटी और पठानकोट जंक्शन शाम 5.30 बजे

04468 19 जुलाई जलंधर सिटी और होशियारपुर सुबह 6.45 बजे

04467 19 जुलाई होशियारपुर और जलंधर सिटी सुबह 8 बजे

04482 19 जुलाई जलंधर सिटी और होशियारपुर शाम 4.30 बजे

04481 19 जुलाई होशियारपुर और जलंधर सिटी शाम 5.40 बजे

04484 19 जुलाई बारामूला और बानिहाल शाम 4.30 बजे

04483 19 जुलाई बानिहाल और बारामूला सुबह 7 बजे

04474 19 जुलाई बड़गाम और बानिहाल सुबह 7.55 बजे

04473 19 जुलाई बानिहाल और बड़गाम शाम 4.05 बजे

04475 19 जुलाई बड़गाम और बारामूला सुबह 8 बजे

04476 19 जुलाई बारामूला और बड़गाम सुबह 10.20 बजे

04477 19 जुलाई बड़गाम और बारामूला शाम 6.25 बजे

04478 19 जुलाई बारामूला और बड़गाम शाम 6 बजे

04491 19 जुलाई फिरोजपुर कैंट और फाजिलका शाम 5.40 बजे

04492 20 जुलाई फाजिलका और फिरोजपुर कैंट सुबह 6.20 बजे

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें