21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mukesh Amabani Threat: मुकेश अंबानी को जैश-उल हिंद ने दी है धमकी, जिम्मेवारी लेते हुए संगठन ने कही यह बात

Mukesh Amabani Threat, Explosive outside Mukesh Amabni House: महाराष्ट्र में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने के मामले में अब आतंकी संगठन जैश-उल हिंद (Jaish-Ul hind Took Responsibility) का नाम सामने आ रहा है. टेलीग्राम एप (Telegram App) के जरिये इस आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेजारी ली है. जैश-उल हिंद वही आतंकी संगठन है जिसने दिल्ली स्थित इरजरायल दूतावास (Israel Embassy) के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी ली थी, साथ ही इस संगठन ने बिटकॉइन(Bitcoin) के जरिये पैसे की मांग की थी.

महाराष्ट्र में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी मिलने के मामले में अब आतंकी संगठन जैश-उल हिंद का नाम सामने आ रहा है. टेलीग्राम एप के जरिये इस आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेजारी ली है. जैश-उल हिंद वही आतंकी संगठन है जिसने दिल्ली स्थित इरजरायल दूतावास के बाहर हुए धमाके की जिम्मेदारी ली थी, साथ ही इस संगठन ने बिटकॉइन के जरिये पैसे की मांग की थी.

सुरक्षा एजेंसियों को किया चैलेंज
खबरें आ रहीं है कि इस आतंकी संगठन ने टेलीग्राम एप से मैसेज भेजकर जांच एजेसियों को भी चुनौती दी है. मैसेज में लिखा गया है, रोक सकते हो तो रोक लो, हमने तुम्हें नाक के नीचे मारा और फिर भी आप कुछ नहीं कर सके. आपने मोसाद के साथ हाथ मिलाया फिर भी तुम कुछ नहीं कर सके. कुछ हासिल नहीं किया.

Also Read: Mukesh Ambani Threat : मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटकों के साथ मिली एसयूवी का मालिक निकला ये शख्‍स

क्या है मैसेज में
अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टूडे के अनुसार मैसेज में धमकी भरे लहजे में यह भी लिखा गया है कि नीता भाभी और मुकेश भैया अगर तुम हमारी मांगों को पूरा नहीं करते हो तो अगली बार एसयूवी(वाहन) तुम्हारे मोटे बच्चों की कार में जाकर घुस जाएगा. इसके साथ ही लिखा गया है कि तु जानते हो कि तुम्हें क्या करना है. बस उतनी रकम ट्रांसफर कर दो जितना कहा गया है. इसके साथ एक डिजिटल अकाउंट का लिंक साझा करते हुए लिखा है, की ट्रांसफर करने के बाद तुम्हारे बच्चे हमेशा एक खुशहाल जीवन जीयेंगे.

क्या है मामला
दरअसल गुरुवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी के यहां स्थित आवास के पास विस्फोटकों (mukesh ambani threat) से भरा एक वाहन खड़ा पाया गया था. जो कुछ दिन पहले चोरी किया गया था. इसके अंदर से एक पत्र भी मिला है, जिसमें इसे आने वाली चीजों की महज एक झलक बताया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से संपर्क किया है. पुलिस ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, अंबानी के आवास एंटीलिया के पास गुरुवार की शाम एक स्कॉर्पियो खड़ी पायी गयी थी, जिसमें ढाई किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थी.

पुलिस ने बताया कि इसके अंदर तैयार विस्फोटक उपकरण नहीं था और न ही डेटोनेटर और बैटरियां थीं. वाहन की नंबर प्लेट भी अंबानी की सुरक्षा में शामिल एक एसयूवी के समान ही थी. पुलिस को स्कॉर्पियो के अंदर चार नंबर प्लेट मिले जिनमें दो अंबानी परिवार की सुरक्षा में लगे वाहनों से मिलते-जुलते हैं.

Also Read: Lockdown Updates : बढ़ा रहा है कोराना का खतरा, यहां 15 मार्च तक नाईट कर्फ्यू

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel