21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhya Pradesh by Election 2020 : ‘दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर का इस्तेमाल करके भी आपके दाग नहीं धुल सकते हैं कमलनाथ जी’

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा (Madhya Pradesh by Election 2020) सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनावों के पहले बयानबाजी का दौर जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने कमलनाथ (Kamal Nath) पर हमला करते हुए कहा है...shivraj singh Chauhan attack on congress kamal nath

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा (Madhya Pradesh by Election 2020) सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनावों के पहले बयानबाजी का दौर जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने कमलनाथ (Kamal Nath) पर हमला करते हुए कहा है कि कमलनाथ जी कहते हैं कि वो बिलकुल बेदाग हैं! दाग बड़े गहरे हैं…बेनकाब चेहरे हैं…अगर दुनियाभर के वॉशिंग पाउडर भी इस्तेमाल कर लिए जाएं, तो भी वो दाग धुल नहीं सकते! इसलिए कमलनाथ जी, आप खुद को बेदाग कहना बंद करें!

इससे पहले प्रचार में कांग्रेस की ओर से जारी व्यक्तिगत हमलों पर नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के पास उन्हें बुरे शब्द कहने के अलावा कोई भी काम नहीं है. चौहान ने इंदौर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर सेमल्या चाऊ गांव में अपने चुनावी रोडशो के दौरान कहा कि जोर से बताइए कि कांग्रेस ने (प्रदेश के लिए) कुछ किया है क्या? उनका (कांग्रेस नेता) एक ही काम है-शिवराज सिंह चौहान को गाली देना….

Also Read: Madhya Pradesh by Election 2020 : उपचुनाव के पहले कांग्रेस को झटका,बोले दिग्विजय सिंह- ‘मामा’ के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिका

उन्होंने कहा कि वे कभी मुझे नालायक बताते हैं, तो कभी कहते हैं कि मैं नारियल ही फोड़ता रहता हूं… अब मैं विकास के काम करूंगा, तो नारियल फोडूंगा या नहीं फोडूंगा? आगे चौहान ने कहा कि उनके किए विकास कार्य केवल “ट्रेलर” हैं और “पिक्चर तो अभी बाकी है…शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ बताएं कि उनकी सरकार ने राज्य के लिए किया क्या है?

चौहान, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सांवेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश के पूर्व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रचार के लिए आए थे उन्होंने कहा कि (कांग्रेस में रहने के दौरान) सिलावट जब कमलनाथ सरकार में मंत्री थे और विकास कार्यों के लिए उनके पास जाते थे, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री सरकारी खजाने में धन की कमी की बात करते थे और उन्हें कहते थे-चलो-चलो…. चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं से पूछा कि क्या आपको ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो हमेशा धन की कमी का रोना रोता रहे ? उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान खासकर गरीबों और किसानों से जुड़ी योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी…

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें