24.1 C
Ranchi
Advertisement

IndiGo की दिल्ली से वडोदरा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी, जयपुर में कराई गई आपात लैंडिंग

इंडिगो की दिल्ली से वडोदरा जा रही एयरलांइस को किसी तकनीकी खराबी के कारण जयपुर डायवर्ट किया गया. बताया जा रहा है कि इंजन में एक सेकंड के कुछ वाइब्रेशन होने लगा था. जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

इंडिगो (Indigo) की दिल्ली से वडोदरा जा रही फ्लाइट में इंजन में खराबी के बाद एहतियात के तौर पर सुरक्षित रूप से जयपुर के लिए डायवर्ट कर दी गई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इसको लेकर जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने कहा कि एक सेकंड के लिए इंजन में कुछ वाइब्रेशन जैसा महसूस किया गया. जिसके बाद पायलटों ने एहतियात के तौर पर फ्लाइट को जयपुर की ओर डायवर्ट करने का फैसला किया. आपको बता दें कि इंडिगो की एयरबस ए320 ने शाम साढ़े सात बजे दिल्ली से वडोदरा के लिए उड़ान भरी थी.

इंजन में खराबी के कारण फ्लाइट को किया गया डायवर्ट

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा, ”दिल्ली और वडोदरा के बीच चलने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-859 को बीते 14 जुलाई को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया था. रास्ते में पायलट को एक चेतावनी संदेश दिया गया था. पायलट ने एहतियात के तौर पर विमान को आगे की जांच के लिए जयपुर डायवर्ट किया. यात्रियों ने अपनी आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक विमान में जगह बनाई है.”


स्पाइसजेट दुबई-मदुरै में आई थी तकनीकी खराबी

आपको बता दें कि बीते 11 जुलाई को स्पाइसजेट दुबई-मदुरै उड़ान SG23 अंतिम समय में तकनीकी समस्या के कारण देरी हुई थी. जिसके बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई थी. डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया था कि स्पाइसजेट के विमानों में तकनीकी खामी आने की नौं घटना सामने आ चुकी है.

Also Read: SpiceJet की एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दुबई-मदुरै उड़ान में हुई देरी, 24 दिनों में ये 9वीं घटना
स्पाइसजेट के इन विमानों में आई थी तकनीकी खराबी

11 जुलाई : स्पाइसजेट दुबई-मदुरै उड़ान में तकनीकी खराबी

4 मई: चेन्नई-दुर्गापुर बी737 मैक्स विमान तेल फिल्टर चेतावनी के कारण हवा में एक इंजन बंद करने के बाद वापस लौट गया.

28 मई: विमान की विंडशील्ड में दरार के बाद मुंबई-गोरखपुर उड़ान बेस पर लौटी.

19 जून: दिल्ली-जबलपुर बॉम्बार्डियर Q400 डैश 8 विमान ऊंचाई में वृद्धि के साथ केबिन का दबाव नहीं बनने के बाद अपने मूल स्थान पर लौट आया.

19 जून: पटना-दिल्ली बोइंग 737 विमान ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी की चपेट में आने के बाद उसके इंजन विमान में आग लगने के बाद आपातकालीन लैंडिंग की गई.

2 जुलाई: जबलपुर जाने वाले बॉम्बार्डियर क्यू400 डैश 8 विमान के केबिन में लगभग 5,000 फीट की ऊंचाई पर धुआं देखे जाने के बाद दिल्ली लौट आया.

5 जुलाई: कांडला-मुंबई Q400 विमान ने 23,000 फीट की ऊंचाई पर विंडशील्ड के टूटने के बाद वित्तीय राजधानी में प्राथमिकता से लैंडिंग की गई.

5 जुलाई: फ्यूल इंडिकेटर खराब होने के बाद दिल्ली-दुबई बोइंग 737 विमान को कराची की ओर मोड़ा गया.

5 जुलाई: कोलकाता-चोंगक्विंग बोइंग 737 मालवाहक विमान खराब मौसम रडार के कारण कोलकाता लौटा.

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub