35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Girl Geeta : भारतीय लड़की गीता को आखिर मिल गई उसकी असली मां, पाकिस्तान से आई थी भारत

Indian Girl Geeta : पाकिस्तान में एक सामाजिक कल्याण संगठन ने जिस मूक बधिर भारतीय लड़की को आसरा दिया था और 2015 में भारत भेज दिया था, उसे आखिरकार अपनी असली मां मिल गई है. जानकारी के अनुसार गीता को उसकी असली मां महाराष्ट्र में मिली. आपको बता दें कि वह गलती से पाकिस्तान चली गई थी.

  • भारतीय लड़की गीता को 2015 में भारत भेज दिया गया था

  • गीता को आखिरकार अपनी असली मां मिल गई

  • गीता को उसकी असली मां महाराष्ट्र में मिली

Indian Girl Geeta : पाकिस्तान में एक सामाजिक कल्याण संगठन ने जिस मूक बधिर भारतीय लड़की को आसरा दिया था और 2015 में भारत भेज दिया था, उसे आखिरकार अपनी असली मां मिल गई है. जानकारी के अनुसार गीता को उसकी असली मां महाराष्ट्र में मिली. आपको बता दें कि वह गलती से पाकिस्तान चली गई थी.

पाकिस्तान के ‘डॉन’ अखबार में छपी खबर की मानें तो विश्व प्रसिद्ध ईधी वेल्यफेयर ट्रस्ट के पूर्व प्रमुख दिवंगत अब्दुल सत्तार ईधी की पत्नी बिलकिस ईधी ने बताया कि गीता नाम की भारतीय मूक बधिर लड़की को महाराष्ट्र में उसकी असली मां से मिला दिया गया है. बिलकिस ने बताया कि वह मेरे संपर्क में थी और इस सप्ताहांत उसने मुझे अपनी असली मां से मिलने की अच्छी खबर दी. उन्होंने यहां पीटीआई-भाषा से पुष्टि की, उसका (लड़की का) असली नाम राधा वाघमारे है और उसे उसकी असली मां महाराष्ट्र राज्य के नैगांव में मिली.

बिलकिस के मुताबिक, उन्हें गीता एक रेलवे स्टेशन से मिली थी और जब वह 11-12 की रही होगी. उन्होंने उसे कराची के अपने केंद्र में रखा था. उन्होंने कहा कि वह किसी तरह से पाकिस्तान आ गई थी और जब कराची में हमें मिली थी तो वह बेसहारा थी.

बिलकिस ने बताया कि उन्होंने उसका नाम फातिमा रखा था लेकिन जब उन्हें मालूम चला कि वह हिंदू है तो उसका नाम गीता रखा गया. हालांकि वह सुन और बोल नहीं सकती है. 2015 में भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने लड़की को भारत लाने का इंतजाम किया था.

Also Read: भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब के बाद ड्रैगन लगाने लगा ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ का नारा, चीनी विदेश मंत्री ने कही ये बात…

बिलकिस ने बताया कि गीता को अपने असली माता-पिता ढूंढने में करीब साढ़े चार साल का वक्त लगा और इसकी पुष्टि डीएनए जांच के जरिए की गई है. उन्होंने बताया कि गीता के असली पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और उसकी मां मीना ने दूसरी शादी कर ली है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें