Election Dates Announcement : निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे तारीखों का ऐलान करने वाला है जिसपर सभी की नजर टिकी हुई है. विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमें इन चुनावों में जनता का प्यार फिर मिलेगा और हम चुनाव जीतेंगे.
सुशील चंद्रा ने बताया कि चुनाव के दौरान ड्यूटी पर रहने वाले सभी कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी. साथ ही हर पोलिंग बूथ को पूरी तरह सैनेटाइज किया जायेगा. मास्क पहनना सबके लिए जरूरी होगा. कोरोना नियमों के साथ चुनाव होगा, जो सुरक्षित होगा क्योंकि यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है दीवार की ओट लेकर दीया जलता है.
यूपी चुनाव से पहले केंद्र ने राज्य को CAPF जवानों की 150 कंपनियां दी.
ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि चुनाव में आयोग बूथों की संख्या को बढ़ा सकता है. हर बूथ पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या में एक चौथाई तक की कमी संभव है. यही नहीं कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए आयोग रोड शो जुलूस जलसों और बड़ी रैलियों पर प्रतिबंध या बेहद कड़े नियम लागू करने का ऐलान आयोग कर सकता है.
टीवी चैनल आज तक ने चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि देश के सबसे बड़े प्रदेश यानी यूपी में से 6 से 8 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. वहीं पंजाब में 2 से 3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं, जबकि मणिपुर में दो चरण में मणिपुर में दो चरण में मतदान हो सकता है. गोवा और उत्तराखंड की बात करें तो यहां एक चरण में चुनाव होंगे.
आपको बता दें कि 5 राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Election Date 2022), उत्तराखंड (Uttrakhand Election Date 2022), पंजाब (Punjab Election Date 2022), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होने हैं. गौर हो कि यूपी में 403 विधानसभा सीटें हैं. वहीं उत्तराखंड में 70 सीटें हैं. इसके अलावा पंजाब में 117, मणिपुर में 60 तो गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.
राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है. इस बार 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है. इसमें 23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख मतदाता महिला हैं. युवा मतदाता (18-19 साल के बीच) की संख्या 19.89 लाख है.
Posted By : Amitabh Kumar