27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Aaj Ka Itihas, 24 May 2021: आज ही आया था तबाही वाला शक्तिशाली चक्रवाती तूफान, 10 हजार लोगों ने गंवायी थी जान, देखें आज के इतिहास की अन्य घटनाएं

24 May History, Aaj Ka Itihas, 24 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 144वां और मई महीने का 24वां दिन है. आज ही के दिन साल 1985 बांग्लादेश में आए एक चक्रवाती तूफान से करीब दस हजार लोगों की मौत हो गयी थी. देश के प्रमुख शिक्षण केंद्रों में से एक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना भी आज ही के दिन साल 1920 में हुई थी.

23 May History, Aaj Ka Itihas, 24 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 144वां और मई महीने का 24वां दिन है. आज ही के दिन साल 1985 बांग्लादेश में आए एक चक्रवाती तूफान से करीब दस हजार लोगों की मौत हो गयी थी. देश के प्रमुख शिक्षण केंद्रों में से एक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना भी आज ही के दिन साल 1920 में हुई थी.

पिछले साल आज के दिन तक कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो गयी थी. 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए थे. वहीं, देश में संक्रमण के 1,31,868 लोगों तक पहुंच गया था. जबकि, 3,867 लोगों की इससे मौत भी हो गयी थी.

आज का इतिहास

  • 1543: निकोलस कापरनिकस जो पोलैंड के मशहूर खगोलविद थे उनका निधन हुआ. इन्होंने ने ही यह सिद्धांत प्रतिपादित किया था कि सभी ग्रह सूरज के चक्कर लगाते है. साथ ही साथ पृथ्वी अपनी एक्सीस पर घूमती है. जिससे मौसमों का आना जाना लगा रहता है.

  • 1689: ब्रिटिश संसद ने प्रोटेस्टेंट इसाइयों को धार्मिक स्वतंत्रता की आश्वासन दिया था.

  • 1875: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध मुहम्मदीन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना सैयद अहमद खान ने की थी.

  • 1883: यातायात के लिए ब्रुकलिन और मैनहट्टन को जोड़ने वाली ब्रुकलिन ब्रिज को खोल दिया गया था.

Also Read: Weather Today, 24 May 2021: आज अति भीषण रूप लेगा Cyclone Yaas, तेजी से बढ़ेगा बंगाल-उड़ीसा तट की ओर, जानें झारखंड, बिहार, UP, दिल्ली के मौसम का हाल

  • 1915: थॉमस अल्वा एडिसन ने आज ही टेलीस्क्राइब का अविष्कार किया था.

  • 1931: अमेरिका के वाल्टमोर ओहियो मार्ग पर पहली वातानु​कूलित यात्री ट्रेन चलाई गई थी.

  • 1959: राष्ट्रमंडल दिवस पहले साम्राज्य दिवस हुआ करता था जिसे बदलकर इस दिन को मनाया जाने लगा.

  • 1985: बांग्लादेश में आए प्रलकारी चक्रवाती तूफान से दस हजार लोगों की हुई मौत.

  • 1986: ब्रिटेन की पहली प्रधानमंत्री बनीं मार्गरेट थैचर, जिन्होंने इजरायल का दौरा किया.

  • 1994: मीना (सऊदी अरब) के हज से जुड़े एक समारोह में भगदड़ मचने से करीब 250 से हाजियों की मृत्यु हो गयी.

  • 1994: 1993 में न्यूयार्क सिटी के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम से हमला करने वाले चार आरोपियों को 240 वर्ष कैद बराबर-बराबर सजा सुनाई गई.

  • 2000: इस्राइल की सेना अज ही दक्षिणी लेबनान पर अपना 18 साल पुराना कब्जा समाप्त कर वहां से वापस हुई.

  • 2001: माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह करने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही नेपाल के 15 वर्षीय शेरपा तेंबा शेरी थे.

  • 2004: मोबाइल फोन पर उत्तर कोरिया ने लगाया था प्रतिबंध.

  • 2020: देश में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ गए. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले मिले. कुल 1,31,868 लोग संक्रमित हो चुके थे. वहीं, मृतकों की संख्या 3,867 के पार हो गई थी.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें