नयी दिल्ली : आईआरसीटीसी की पोर्टल के जरिए कल 5.80 लाख ई टिकट बुक किए गए जो कि किसी एक दिन की बुकिंग का नया रिकार्ड है.आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दो सितंबर 2013 को 5.72 लाख ई टिकट बुक किए गए थे. आमतौर पर किसी एक टिकट पर औसतन दो से तीन यात्रियों की बुकिंग होती है.
इस साइट के जरिए इस समय 4.63 लाख से अधिक टिकट बुक होती हैं जिनका औसत 9.47 लाख यात्री दैनिक बैठता है. साल 2013 में यह संख्या कमश: 3.85 लाख टिकट तथा 6.86 लाख यात्री की थी. टिकटों की दैनिक खरीद में होने वाला कुल कारोबार बढकर 53 करोड रुपये हो गया है जो 2013 में 37 करोड था. अधिकारी ने कहा कि बुकिंग साइट को और उन्नत बनाने का काम जारी है.