18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवाती तूफान ‘मोरा” से मिजोरम में भारी तबाही, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं

एजल : भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ कल मिजोरम पहुंचे चक्रवात ‘मोरा’ से बिजली और दूरसंचार नेटवर्क बाधित हो गए, मकान क्षतिग्रस्त हो गए और भूस्खलन भी हुआ. बहरहाल, चक्रवात से अभी किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. रात भर बारिश हुई और तेज हवाएं चली तथा आज सुबह भी […]

एजल : भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ कल मिजोरम पहुंचे चक्रवात ‘मोरा’ से बिजली और दूरसंचार नेटवर्क बाधित हो गए, मकान क्षतिग्रस्त हो गए और भूस्खलन भी हुआ. बहरहाल, चक्रवात से अभी किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है. रात भर बारिश हुई और तेज हवाएं चली तथा आज सुबह भी मौसम ऐसा ही बना रहा.

म्यांमा से लगती सीमा पर स्थिति खाव्बुंग गांव में करीब 20 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गए जबकि सइहा जिले में एक अस्पताल की छत उड़ गई जिससे मरीजों को गलियारे में शरण लेनी पड़ी. आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर सड़क मार्गों पर से अवरोध हटा लिए गए हैं जबकि एजल के दक्षिणी बाहरी इलाके में एक सड़क मार्ग पर से अभी बाधा नहीं हटाई गई है. दक्षिणी मिजोरम के सेर्कवं गांव में एक पादरी के बंगले पर पेड़ गिर गया.

चक्रवात की चेतावनी मिलने के बाद लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई थी क्योंकि चक्रवात से राज्य में बड़े स्तर पर भूस्खलन हो सकता है और बाढ़ आ सकती है. चक्रवात ‘मोरा’ कल पडोसी देश बांग्लादेश पहुंचा था जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें