जम्मू : सेना के जवानों ने आज जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. जवानों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठिये को मार गिराया है.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सर्च ऑपरेश के दौरान सेना के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास जवानों ने देर रात तकरीबन ढाई बजे एक घुसपैठिये को मार गिराया. अधिकारी ने बताया कि अब भी सेना अपना सर्च अभियान जारी रखा है.