नयी दिल्ली : कांग्रेस और भाजपा के टिकट पर आगामी लोकसभा चुनावों में उतरने वाले 280 उम्मीदवारों में से 84 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इनमें से 36 के खिलाफ हत्या और अपहरण जैसे गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. कांग्रेस और भाजपा की तरफ से 13 मार्च तक घोषित 469 उम्मीदवारों में से 280 के हलफनामे की व्याख्या के आधार पर बताया गया है कि 161 उम्मीदवार करोडपति हैं जिनकी औसत संपत्ति 4 . 86 करोड रुपये है.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने रिपोर्ट तैयार की है और 280 उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के आधार पर इसकी व्याख्या हुई है. उनके हलफनामे विगत में हुए विधानसभा या लोकसभा और राज्यसभा चुनावों से हासिल किए गए हैं.रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के जिन 165 उम्मीदवारों के हलफनामे की व्याख्या की गई है उनमें 44 उम्मीदवारों :27 फीसदी: ने पहले के चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की घोषणा की. भाजपा के 115 उम्मीदवारों में से 40 :35 फीसदी: के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. कांग्रेस के आपराधिक मामले वाले इन 44 उम्मीदवारों में से 16 ने अपने खिलाफ गंभीर मामले घोषित किए हैं. इसी तरह भाजपा के 40 में से 20 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस की दूसरी सूची और भाजपा की तीसरी सूची में घोषित आपराधिक मामलों के मुताबिक वाल्मीकि नगर क्षेत्र से भाजपा के सतीश दुबे ने पिछले चुनावी हलफनामे में हत्या के एक मामले का जिक्र किया है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘दो उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास का मामला घोषित किया है. गौतमबुद्ध नगर से रमेश चंद तोमर और वाल्मीकि नगर क्षेत्र से भाजपा के सतीश दुबे ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास मामले की घोषणा की थी.’’इसमें कहा गया है, ‘‘इसके अलावा दरभंगा क्षेत्र से भाजपा के कीर्ति आजाद ने एक चुनाव के सिलसिले में अवैध भुगतान की घोषणा की है.’’ कांग्रेस के 165 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.29 करोड रुपये है जबकि 115 भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.81 करोड रुपये है. कांग्रेस की दूसरी सूची और भाजपा की तीसरी सूची में उम्मीदवारों द्वारा घोषित वित्तीय विवरण से पता चलता है कि पूर्णिया क्षेत्र से भाजपा के उदय सिंह के पास सबसे ज्यादा संपत्ति 41.90 करोड रुपये है जबकि मंडी क्षेत्र से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह के पास 33.96 करोड रुपये की संपत्ति है.