Advertisement
शराबी दूल्हे ने मचाया उत्पात, लड़की ने शादी से किया इनकार
वाराणसी : शराबी दूल्हे एवं उसके बदमिजाज साथियों की करतूत को देख कर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. घटना बनारस के रोहनिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी गांव की है. गांव के लोगों ने लड़की के साहस की सराहना की है. गांव के छुन्ना चौहान की लड़की बबिता की शादी मिर्जापुर के धारूपुर […]
वाराणसी : शराबी दूल्हे एवं उसके बदमिजाज साथियों की करतूत को देख कर लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. घटना बनारस के रोहनिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी गांव की है. गांव के लोगों ने लड़की के साहस की सराहना की है. गांव के छुन्ना चौहान की लड़की बबिता की शादी मिर्जापुर के धारूपुर के संतोष चौहान के लड़के जागरण चौहान से तय हुई थी.
रविवार की शाम बरात आयी थी. बारात में आये अधिकतर लोग शराब के नशे में धुत्त थे. जयमाल के दौरान शराबी दूल्हा जागरण चौहान अपने साथियों के साथ जयमाल के स्टेज पर नशे में धुत्त होकर लड़कियों से छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर उन लोगों ने दुल्हन के साथ भी अभद्रता की.
यह सब देख दुल्हन बबीता ने विरोध किया और शराबी दुल्हे से शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के इनकार करने पर नशे में धुत्त दुल्हा एवं उसके साथियों ने लड़की की बहन को स्टेज पर जबरदस्ती पकड़ कर बैठा दिया. यह देख वधू पक्ष के लोग भड़क उठे. दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ता देख बड़े बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया. देर रात तक पंचायत चली, लेकिन लड़की शादी के तैयार नहीं हुई.
साफ कह दिया कि ऐसे शराबी इंसान के साथ शादी कर के जिंदगी बरबाद नहीं करनी. शादी से इनकार करने पर भड़के बरातियों ने मारपीट एवं तोड़फोड़ शुरू कर दी. यह देख ग्रामीण भी पथराव करने लगे. घटना में कई लोगों को चोटें आयीं और दर्जन भर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के के पिता संतोष चौहान को हिरासत में ले लिया. बाराती और दूल्हा फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement