संगरेड्डी : आंध्रप्रदेश के मेडक जिले में एक व्यक्ति के साथ कहासुनी के दौरान एक पुलिसकर्मी का पैर धोखे से उस व्यक्ति की चार माह की बेटी पर पड गया और आज उस बच्ची की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार यह घटना चार दिन पहले हब्शीपुर गांव में घटी. दरअसल संपत्ति विवाद को लेकर येल्लैया के खिलाफ उसके भाई परशु रामुलू ने डबाक थाने में मामला दर्ज कराया था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जब एएसआई मोहम्मद पाशा येल्लैया से पूछताछ करने उसके घर पहुंचे तब उसकी बीवी ने यह कहते हुए पाशा को भगाने का प्रयास किया कि उसका पति घर में नहीं है. उसी बीच पाशा की नजर येल्लैया पर पड गयी और उसने उसे पकड लिया. दोनों में कहासुनी शुरु हो गयी.
सूत्रों के अनुसार उस दौरान येल्लैया की चार माह की बेटी वहीं जमीन पर सो रही थी. पाशा ने भूल से अपना पैर उसके उपर रख दिया. बच्ची घायल हो गयी. पाशा ने येल्लैया को उसका यथासंभव इलाज का आश्वासन दिया. लेकिन बच्ची ने आज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया.
उसके बाद उसके नाराज माता -पिता तथा ग्रामीणों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया और अनुग्रह राशि की मांग की तथा दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग की.पुलिस के अनुसार बच्ची के मां-बाप की शिकायत पर शीघ्र ही पाशा के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.