जयपुर : राजस्थान की 25 में से 20 लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नांमाकन दाखिले का काम शुरु गया है.चुनाव आयोग ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को मतदान करवाने की घोषणा की है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी है.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार, प्रदेश की 25 में से 20 लोकसभा सीटों…. श्रीगंगानगर (सु), बीकानेर (सु), चूरु, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाडमेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाडा (सु), चितौडगढ, राजसमंद, भीलवाडा, कोटा, झालावाड-बांरा लोकसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सीटों के लिए नांमाकन दाखिले का काम आरंभ हो गया है. जैन के अनुसार, 20 लोकसभा सीटों के लिए 26 मार्च तक नांमाकन दाखिल किये जा सकेंगे, 27 मार्च को नांमाकन पत्रों की जांच होगी, 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और 17 अप्रैल को मतदान होगा.