24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान : लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिले का काम शुरु

जयपुर : राजस्थान की 25 में से 20 लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नांमाकन दाखिले का काम शुरु गया है.चुनाव आयोग ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को मतदान करवाने की घोषणा […]

जयपुर : राजस्थान की 25 में से 20 लोकसभा सीटों पर 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नांमाकन दाखिले का काम शुरु गया है.चुनाव आयोग ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 17 अप्रैल और 24 अप्रैल को मतदान करवाने की घोषणा की है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी है.

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार, प्रदेश की 25 में से 20 लोकसभा सीटों…. श्रीगंगानगर (सु), बीकानेर (सु), चूरु, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाडमेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाडा (सु), चितौडगढ, राजसमंद, भीलवाडा, कोटा, झालावाड-बांरा लोकसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सीटों के लिए नांमाकन दाखिले का काम आरंभ हो गया है. जैन के अनुसार, 20 लोकसभा सीटों के लिए 26 मार्च तक नांमाकन दाखिल किये जा सकेंगे, 27 मार्च को नांमाकन पत्रों की जांच होगी, 29 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और 17 अप्रैल को मतदान होगा.

गौरतलब है कि राज्य की शेष 5 लोकसभा सीटों… अलवर, भरतपुर (सु), करौली-धौलपुर (सु), दौसा (सु) और टोंक-सवाई माधोपुर के लिए 24 अप्रैल को मतदान होगा. राजस्थान निर्वाचन विभाग सूत्रों के अनुसार, राज्य की 20 लोकसभा सीटों के लिए आज से नांमाकन प्रक्रिया शुरु होने के वक्त आयोग की ओर से प्रत्याशियों के लिए तय मानक (नांमाकन दाखिले के वक्त वीडियोग्राफी, जुलूस, तय संख्या से अधिक लोगों की मौजूदगी, सुरक्षा मापदंड आदि) को लेकर कडी नजर रखी जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए नांमाकन दाखिले की खातिर अलग अलग निर्वाचन अधिकारी एवं स्थान तय किए गए हैं. तय स्थान से आगे, प्रत्याशी के साथ तय संख्या से अधिक समर्थक जा नहीं सकेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन के लिए अलग अलग दल गठित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें