21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नक्सली हमले का कर रही है राजनीतिकरण:भाजपा

तिरुवनंतपुरम : छत्तीसगढ के बस्तर में हुए माओवादी हमले को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस माओवादी हमले के राजनीतिकरण का प्रयास कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा, ‘‘यह दोषारोपण का समय नहीं है.’’उन्होंने कहा कि माओवादी संकट से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर […]

तिरुवनंतपुरम : छत्तीसगढ के बस्तर में हुए माओवादी हमले को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस माओवादी हमले के राजनीतिकरण का प्रयास कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव प्रताप रुड़ी ने कहा, ‘‘यह दोषारोपण का समय नहीं है.’’उन्होंने कहा कि माओवादी संकट से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चेतना जगाने की जरुरत है.

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को कहा, ‘‘हम एआईसीसी प्रमुख सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एआईसीसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पीड़ा, आक्रोश और चिंता को समझते हैं. लेकिन, दु:ख की इस घड़ी में राजनीतिक निहितार्थ वाले बयान दिया जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.’’ प्रधानमंत्री की कथित टिप्पणी कि ‘हमले के लिए कौन है जिम्मेदार’ पर उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक राष्ट्रीय चुनौती के राजनीतिकरण की कोशिश है.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को दोषारोपण से बचना चाहिए. माओवादी हमले पर भाजपा काफी चिंतित है.’’ रुडी ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने एक राष्ट्रीय नक्सल निरोधक नीति का विचार दिया था लेकिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विरोध के कारण इसे अंतिम रुप नहीं दिया जा सका.

आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग भ्रष्टाचार का मामला:भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव प्रताप रुडी ने आज कहा कि आईपीएल क्रिकेट में स्पॉट-फिक्सिंग भ्रष्टाचार का मामला है और पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. रुडी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मामला है. यह अच्छी बात है कि सरकार सट्टेबाजी और फिक्सिंग से निपटने के लिए कानून बनाने पर विचार कर रही है.’’ बहरहाल, रुडी ने हैरत जतायी कि आईपीएल के भ्रष्टाचार ने कोयला घोटाला, 2जी घोटाला जैसे राष्ट्रीय स्तर के भ्रष्टाचार को फीका कर दिया है.

रुडी ने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है कि व्यक्तिगत भ्रष्टाचार को सरकार स्तर पर हुए भ्रष्टाचार एवं घोटालों से ज्यादा तवज्जो मिल रही है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन को स्पॉट फिक्सिंग मामले में इस्तीफा दे देना चाहिए था, इस पर रुडी ने कहा कि ऐसे मामलों में फैसला करना किसी व्यक्ति की शुचिता पर निर्भर करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें