नयी दिल्ली : आपने जंगली हाथियों के उत्पात की कहानी तो कई सुनी होगी, लेकिन हमारे आसपास से गुजर रहा कोई पालतु हाथी अगर गुस्से में आ जाये तो आप अंदाजा लगा सकते हैं क्या होगा. गजराज (हाथी) जंगल का सबसे बड़ा और शक्तिशाली जानवर है. एक हाथी की शक्ति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह अगर गुस्से में हो तो बड़े-बड़े पेड़ों को भी जड़ से उखाड़ फेंकता है.
जंगल से सटे कुछ आबादी वाले इलाकों में जंगली हाथियों के उत्पात की खबरे आपने खुब पढ़ी होगी. आपने कुछ वीडियो में भी जंगली हाथी को गांवों और शहरों में उत्पात मचाते देखा होगा. लेकिन ऐ ऐसा हाथी जिसपर खुद महावत सवार हो वह भी गुस्सा जाए तो तबाही मचा सकता है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार एक हाथी गुस्से में गाडि़यों को सुखे तिनके के समान उछाल रहा है. वो भी तक जब महावत उसके पीठ पर सवार है. लाख प्रयास के बाद भी महावत हाथी को रोक नहीं पा रहा है. हाथी ने देखते ही देखते कई मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शे को कागज की तरह फाड़कर रख दिया.
यह वीडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रहा है. हाथी ने ना केवल वाहनों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि आसपास तमाशबीन बने लोगों को भी खदेड़ा. इसलिए कभी भी हाथी या किसी बड़े जानवर के साथ छेड़छाड़ ना करें. अगर उन्हें गुस्सा आ गया तो फिर आप खुद ही अंदाजा लगा लें.