नयी दिल्ली : कृतज्ञ राष्ट्र ने आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु को उनकी 49 वीं पुण्यतिथि पर याद किया. इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने यमुना के किनारे उनकी समाधि शांति वन पर पुष्पार्पण किया.
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये. बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकताओं और स्कूली बच्चों ने भी नेहरु को श्रद्धांजलि दी. समाधि स्थल पर भक्ति संगीत बजाए गए और सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. नेहरु का 14 नवंबर 1889 को जन्म हुआ था और 27 मई 1964 को उनका निधन हुआ था.