मुंबई : मुंबई में एक टेलीविजन चैनल में काम करने वाली एक महिला पत्रकार के साथ छेडछाड करने तथा कैमरामैन की पिटाई करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. करीब 30 से 40 लोग अभी वांछित हैं.’’
यह घटना उस वक्त की है जब उपनगरीय इलाके अंधेरी में पत्रकार और कैमरामैन अपने वाहन से लौट रहे थे. आरोपियों ने कथित तौर उन्हें रोक लिया और र्दुव्यवहार किया.