नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि वह वाराणसी में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ‘अच्छी टक्कर’ देगी और उसने वहां किसी बाहरी को टिकट देने की संभावना से भी इंकार नहीं किया.
पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम अच्छी टक्कर देंगे, लेकिन हमने अभी यह फैसला नहीं किया है कि मोदी के खिलाफ स्थानीय अथवा बाहरी उम्मीदवार खडा करेंगे.’’ गुजरात से ताल्लुक रखने वाले मिस्त्री उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी भी हैं. वाराणसी से कांग्रेस के स्थानीय उम्मीदवारों में राजेश मिश्र और अजय राय का नाम चल रहा है.कांग्रेस का एक धडा चाहता है कि मोदी के खिलाफ किसी प्रभावशाली नेता को खडा किया जाए तो कुछ किसी मशहूर हस्ती को खडा किए जाने के पक्ष में हैं.