सोनीपत: सोनीपत से भाजपा की ओर से रमेश कौशिक के प्रत्याशी बनाने की घोषणा होने पर पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप सांगवान के समर्थकों ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारे लगाए. सांगवान ने बीती रात ही पार्टी को इस्तीफा भेज दिया. आज दिन में सांगवान समर्थक सडकों पर उतर आए तथा उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारे लगाए. इस दौरान कुछ देर के लिए उन्होंने रोड जाम भी किया.
सांगवान ने सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर भी वादा खिलाफी का आरोप लगाया.उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 19 तक प्रत्याशी को बदल कर उनको टिकट नहीं दिया गया तो वह वह निर्दलीय चुनाव लडेंगे.